हरी का भजन करो हरी है तुम्हारा

हरी का भजन करो हरी है तुम्हारा
हरी के बिना नाही है गुजारा
प्रभु के भजन बिना नाही है गुजारा
हरी का भजन करो हरी है तुम्हारा

हरी नाम से ही तेरा काम बनेगा
हरी नाम ही साथ चलेगा
हरी नाम लेने वाला
प्रभु नाम लेने वाला हरी का है प्यारा
हरी का भजन करो हरी है हमारा

सुख दुःख भोगे जाओ
लेखा सब मिटते जाओ
हरी को रिझाते जाओ
हरी को मानते जाओ


वोही हरी दीन बंधू
वोही हरी करुणा सिंधु
नमो बार बार
हरी का भजन करो हरी है तुम्हारा

कोई कहे राधे श्याम
कोई कहे सीता राम
कोई कहे गिरधर गोपाल
कोई कहे राधा माधव

वोही हरी दीन बंधू
वोही हरी करुणा सिंधु
नमो बार बार
हरी का भजन करो हरी है तुम्हारा

हरी का भजन करो हरी है तुम्हारा
हरी के बिना नाही है गुजारा
प्रभु के भजन बिना नाही है गुजारा
हरी का भजन करो हरी है तुम्हारा

Leave a Comment