
हे तुम ॐ नाम की घुट्टी पी लो घोल घोल के
Hey Tum Om Naam Ki Ghutti Pee Lyo Ghol Ghol Ke
हे तुम ॐ नाम की घुट्टी पी लो घोल घोल के
हे तुम ॐ नाम की घुट्टी पी लो घोल घोल के
हे तुम पियो और पिलाओ सबने पीवनी सखाओ
सबने सत्संग ले जाओ हाथ जोड़ जोड़ के
हे तुम ॐ नाम की घुट्टी पी लो घोल घोल के।।
ॐ नाम की घुट्टी पी गया ध्रुव भगत
घुट्टी पी गया ध्रुव भगत
उसने वन में राम बुलाये हरी हरी बोल बोल के
हे तुम ॐ नाम की घुट्टी पी लो घोल घोल के।।
घुट्टी पी गयी मीरा बाई उसने याद करे रघुराई
उसने जहर का प्याला पिया घोल घोल के
हे तुम ॐ नाम की घुट्टी पी लो घोल घोल के।।
घुट्टी पी गया नरसी भगत उसने जाने सारा जगत
फिर उसने भात भरया सोना टोल टोल के
हे तुम ॐ नाम की घुट्टी पी लो घोल घोल के।।
घुट्टी पी गया नरसी भगत उसने जाने सारा जगत
फिर उसने भात भरया सोना टोल टोल के
हे तुम ॐ नाम की घुट्टी पी लो घोल घोल के।।
घुट्टी पी गया धाना जाट उसके हो गए ठाठाम थाट
फिर उसने ककरा के बीज बनाये राम राम बोल के
हे तुम ॐ नाम की घुट्टी पी लो घोल घोल के।।
घुट्टी मैं भी पीना चाहु हे मैं नाम हरी का गाउन
सत्संग में भजन सुनाओ हरी हरी बोल बोल के
हे तुम ॐ नाम की घुट्टी पी लो घोल घोल के।।
Om Naam Ki Ghutti
Hey Tum Om Naam Ki Ghutti Pee Lyo Ghol Ghol Ke
इन हिंदी भजन को भी देखे –
- ये सब मन का खेल बाँवरे ये सब मन का खेल
- हे तुम ॐ नाम की घुट्टी पी लो घोल घोल के
- भगवान मेरे भगवान
- मन लागो मेरो यार लागे फकीरी में
- मनुष्य तू बड़ा महान है भूल मत
- तू दया कर मालिका है खड़े द्वारे तेरे
- ना देना दोष किस्मत को विपत्ति तो सब पर आती है
- अब आ ही गए भगवाधारी
- भजन बिना लुट गई रे जिंदगानी
- पैदा होती है नारी पति के लिए
- मेरे अंगना में आए भगवान प्रेम रंग बरस रहा