जागो सोने वालों जगाने वाले आ गए

जागो सोने वालों जगाने वाले आ गए,
जगाने वाले आ गए, जगाने वाले आ गए,
जागो सोने वालों जगाने वाले आ गए ।।

बहुत बजायी तूने मंदिरो में घंटिया ,
मंदिरो में घंटिया , मंदिरो में घंटिया ,
राम नाम की बंसी बजने वाले आ गए,
जगाने वाले आ गए, जगाने वाले आ गए,
रामजी का दर्शन करने वाले आ गए ,
जागो सोने वालों जगाने वाले आ गए।।

बहुत जगाये तूने मंदिरो में दीपक,
मंदिरो में दीपक, मंदिरो में दीपक,
राम नाम की ज्योति जलने वाले आ गए,
जागो सोने वालों जगाने वाले आ गए,
रामजी का दर्शन करने वाले आ गए,
जागो सोने वालों जगाने वाले आ गए।।

बहुत घुमाई तूने मंदिरो में माला ,
मंदिरो में माला, मंदिरो में माला ,
राम नाम की माला जपने वाले आ गए,
जागो सोने वालों जगाने वाले आ गए,
रामजी का दर्शन करने वाले आ गए ,
जागो सोने वालों जगाने वाले आ गए।।

बहुत किये तूने मंदिरो में दान,
मंदिरो में दान, मंदिरो में दान,
राम नाम का दान जगाने वाले आ गए,
जागो सोने वालों जगाने वाले आ गए,
रामजी का दर्शन करने वाले आ गए,
जागो सोने वालों जगाने वाले आ गए।।

Leave a Comment