जिसका कोई नहीं उसका तो श्याम है यारो,
पल में सुनलेते ऐसी है सरकार है यारो,
जिसका कोई नहीं उसका तो श्याम है यारो।।
जब कोई प्रेमी अंदर से टूट जाता है ,
जाके खाटू में दर्द अपना सुनाता है,
श्याम के आगे आंसू को बहता यारो ,
जिसका कोई नहीं उसका तो श्याम है यारो।।
वो तो हारे का है सहारा वो संभालेगा
हमको हर मोड़ हर जुलमा से बचा लेगा
अपने भक्तो से वो होता न जुड़ा यारो
जिसका कोई नहीं उसका तो श्याम है यारो।।
प्रिंस की नाव को तू बाबा किनारा दे दे
मोना तेरे दर पे आयी है सहारा दे दे
सेठ सांवरिया सेठ सांवरिया
सेठ सांवरिया हर दुखो की दवा यारो
जिसका कोई नहीं उसका तो श्याम है यारो।।
जिसका कोई नहीं उसका तो श्याम है यारो,
पल में सुनलेते ऐसी है सरकार है यारो,
जिसका कोई नहीं उसका तो श्याम है यारो।।