तू फ़ौरन सुने पुकार वो तेरा हो जाए

जो आये पहली बार
मेरे श्याम तेरे दरबार
वो तेरा हो जाये
तू फ़ौरन सुने पुकार
वो तेरा हो जाए।।

दरबार बहुत देखे
ऐसा दरबार नहीं
जिसका तू साथी हो
कभी होती हार नहीं
जग के सब सुख बेकार
जिसे मिल जाए तेरा प्यार
तू फ़ौरन सुने पुकार
वो तेरा हो जाए।।

हारे के साथी तुम
बाबा कहलाते हो
तेरे द्वार जो आता है
उसे गले लगते हो
मतलब का ये संसार
तेरा सच्चा है दरबार
तू फ़ौरन सुने पुकार
वो तेरा हो जाए
तू फ़ौरन सुने पुकार
वो तेरा हो जाए।।

तेरे भीम सेन पर भी
इतनी कृपा करदो
मेरे जीवन में बाबा
खुशियों के रंग भरदो।।

तेरा भूलू न उपकार
मेरे सांवरिया सरकार
वो तेरा हो जाए
तू फ़ौरन सुने पुकार
वो तेरा हो जाए।।

Leave a Comment