
प्रार्थना है यही मेरी हनुमान जी,
Prarthan Hai Yahi Meri Hanumanji Lyrics
राम राम राम राम सिया राम राम राम सिया राम जय जय राम
राम राम राम राम सिया राम राम राम सिया राम जय जय राम ॥
प्रार्थना है यही मेरी हनुमान जी,
प्रार्थना है यही मेरी हनुमान जी,
मेरे सर पर भी अब हाथ धर दीजिए,
राम सीता का दर्शन कराके मुझे,
मेरे सपने को साकार कर दीजिए ॥
प्रार्थना हैं यही मेरी हनुमान जी,
मेरे सर पर भी अब हाथ धर दीजिए ॥
दुःख देते मुझे मेरे ही पाप है,
मेरे मन में है क्या जानते आप है,
मेरे मन में है क्या जानते आप है,
आप हर रुप है इसलिए कर कृपा,
मेरी हर एक संकट को हर लिजिए ॥
प्रार्थना हैं यही मेरी हनुमान जी,
मेरे सर पर भी अब हाथ धर दीजिए ॥
राम राम राम राम सिया राम राम राम सिया राम जय जय राम
राम राम राम राम सिया राम राम राम सिया राम जय जय राम ॥
मैं भावुक तो हूँ पर नहीं भक्त हूँ,
इसी कारण तो विषयों में आसक्त हूँ,
इसी कारण तो विषयों में आसक्त हूँ,
वासना मुक्त कर मेरे मन को प्रभु,
राम सीता की भक्ति से भर दीजिए ॥
टॉप हिंदी भजन देखे – महावीर बजरंग बलि
प्रार्थना हैं यही मेरी हनुमान जी,
मेरे सर पर भी अब हाथ धर दीजिए ॥
तन निरोगी रहे धन भी भरपूर हो,
मन भजन में रहे द्वंद्व दुःख दूर हो,
मन भजन में रहे द्वंद्व दुःख दूर हो,
कर्ज भी न रहे मर्ज भी न रहे,
फर्ज निभता रहे ऐसा वर दीजिए ॥
प्रार्थना हैं यही मेरी हनुमान जी,
मेरे सर पर भी अब हाथ धर दीजिए ॥
मैं कथा भी कहूँ तो सियाराम की,
मैं भगति भी करूँ तो सियाराम की,
मैं भगति भी करूँ तो सियाराम की,
सृष्टि “राजेश” दिखें सियाराममय,
दास की दृष्टि में वो असर दीजिए ॥
प्रार्थना हैं यही मेरी हनुमान जी,
मेरे सर पर भी अब हाथ धर दीजिए ॥
प्रार्थना है यही मेरी हनुमान जी,
मेरे सर पर भी अब हाथ धर दीजिए,
राम सीता का दर्शन कराके मुझे,
मेरे सपने को साकार कर दीजिए ॥
प्रार्थना हैं यही मेरी हनुमान जी,
मेरे सर पर भी अब हाथ धर दीजिए ॥
Prarthan Hai Yahi Meri Hanumanji Lyrics
इन पॉपुलर हनुमान भजन को भी देखे –
- मैं दुनिया छोड़ के आ गया बाला जी के मंदिर में
- बजरंग बली संकट काटो महाबली
- मेरे कष्टों को दूर हनुमान करो
- ये अंजनी माँ के लाला बजरंग बाला है
- नित प्रेम की गंगा बहती है बाला जी तुम्हारे चरणों में
- घूम रहा सोटा हनुमान जी सारी दुनिया में
- नाचे झूम झूम हनुमान
- देता है वो राम का कदम कदम पर साथ
- जीने का मज़ा तो बालाजी तेरे संग आया
- जोगन जोगन बालाजी की जोगन
- मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है
- शनिवार को प्रगट हुए और पूजा मंगलवारी जय जय हनुमान
- मंगलवार बाबा के शनिवार बाला के
- ये मरघाट वाले बाबा का दरबार है
- बाला जी तेरे मौज करेंगे पक्की देऊ गारंटी
- हनुमत मोरी अर्ज सुनाओ अरज सुनाओ राम लला को