राम हमारे राम तुम्हारे
राम है सबके न्यारे न्यारे
राम हमारे राम तुम्हारे
राम है सबके न्यारे न्यारे
राम की पूजा राम की भक्ति
राम की महिमा राम की शक्ति
राम की भक्ति जीवन देती
राम की भक्ति ही भव तारे
राम हमारे राम तुम्हारे
राम है सबके न्यारे न्यारे
राम नाम के दो अक्षर से
भव सागर से तर जाएंगे
राम की भक्ति करते करते
राम की भक्ति करते करते मर जाएंगे
राम का जीवन त्याग समर्पण
यह बसा मानव के कण कण
राम को हम है प्यारे प्यारे
राम को हम है खूब दुलारे
राम हमारे राम तुम्हारे
राम है सबके न्यारे न्यारे