
तुमसे ही मिली खुशिया तुम से जिंदगानी है
Tumse Hi Mili Khushiya Tum se Zindgani Hai
तुमसे ही मिली खुशिया तुम से जिंदगानी है,
जो कुछ भी हु मैं गुरुवर तेरी मेहर वाणी है
तुमसे ही मिली खुशिया तुम से जिंदगानी है।।
कभी सोचा न था मैंने तूने वो कर डाला
तुने मेरे जीने का अंदाज बदल डाला
तेरी महिमा गाई तो पेहचान ये पाई है,
जो कुछ भी हु मैं गुरुवर तेरी मेहर वाणी है।।
सुना मेरा जीवन था तू बन के बाहार मिला
मेरी नाव् भव्र में थी बन के पतवार मिला
पेहले गम के आंसू से अब खुशिया आई है
जो कुछ भी हु मैं गुरुवर तेरी मेहर वाणी है।।
तूने ज्ञान जगाया है भगती भी जगाई है
हम भगतो की तूने तकदीर बनाई है
तेरी शरण में रेहना तुमसे प्रीत लगाई है
जो कुछ भी हु मैं गुरुवर तेरी मेहर वाणी है।।
Latest Guru Purnima Bhajan Lyrics
Tumse Hi Mili Khushiya Tum se Zindgani Hai
इन गुरुदेव हिंदी भजन को भी सुने –
- सांचा साहिब एक तू मैं आशिक़ तेरा
- बाबा आज भी मेरे दिल में आप बिराज रहे
- मेरे सुख में मेरे दुख में हरदम अंग संग है मेरे
- शुक्र करा मैं गुरूजी तेरा शुक्र करा मैं
- मन से ना हम को भुलाना गुरुजी
- आप की कृपा है बेशुमार गुरु जी
- गुरु पूजा दा त्योहार जय जय कार जय जय कार
- श्री सतगुरु जी भगती के खजाने बेठे खोल के
- आया है आया नव वर्ष आया भक्तों को दाता ने दर्शन
- हे गुरुवार अभिनन्दन है
- विद्या को जो दान दे ऐसा मानव है भगवान
- धूनी वाले दादाजी ओ भैया शिव अवतारी हैं
- एक कोरे कागज़ पे तूने कलम चलाई है
- गुरु की छाया में शरण जो पा गया