तुमसे ही मिली खुशिया तुम से जिंदगानी है

तुमसे ही मिली खुशिया तुम से जिंदगानी है

Tumse Hi Mili Khushiya Tum se Zindgani Hai

तुमसे ही मिली खुशिया तुम से जिंदगानी है,
जो कुछ भी हु मैं गुरुवर तेरी मेहर वाणी है
तुमसे ही मिली खुशिया तुम से जिंदगानी है।।

कभी सोचा न था मैंने तूने वो कर डाला
तुने मेरे जीने का अंदाज बदल डाला
तेरी महिमा गाई तो पेहचान ये पाई है,
जो कुछ भी हु मैं गुरुवर तेरी मेहर वाणी है।।

सुना मेरा जीवन था तू बन के बाहार मिला
मेरी नाव् भव्र में थी बन के पतवार मिला
पेहले गम के आंसू से अब खुशिया आई है
जो कुछ भी हु मैं गुरुवर तेरी मेहर वाणी है।।

तूने ज्ञान जगाया है भगती भी जगाई है
हम भगतो की तूने तकदीर बनाई है
तेरी शरण में रेहना तुमसे प्रीत लगाई है
जो कुछ भी हु मैं गुरुवर तेरी मेहर वाणी है।।

Latest Guru Purnima Bhajan Lyrics

Tumse Hi Mili Khushiya Tum se Zindgani Hai

https://www.youtube.com/watch?v=rsZ2ytsEf0I

इन गुरुदेव हिंदी भजन को भी सुने –

Leave a Comment