एक कोरे कागज़ पे तूने कलम चलाई है
Ek Kore Kagaj Pe Tune Kalam Chalai Hai
एक कोरे कागज़ पे तूने कलम चलाई है
सात पथ की राह गुरु तूने दिखलाई है
एक कोरे कागज़ पे………………..
माता ने जन्म दिया गुरुवार को सौंप दिया
अज्ञान अंधेरों का क्षण भर में लोप किया
सत्कर्म सरल भाषा तूने सिखलाई है
एक कोरे कागज़ पे……………….
तू ज्ञान का सागर है गुणगान करे तेरा
सद्गुण की गागर है सम्मान करें तेरा
प्रभुवर से मिलने की युक्ति बतलाई है
एक कोरे कागज़ पे………………..
सद्गुरु मिल जाने से जीवन खिल जाता है
भव पार उतरने का रास्ता मिल जाता है
ऐ हर्ष गुरु तुमसे मुक्ति मिल पाई है
एक कोरे कागज़ पे………………..
Guru Purnima Bhajan Lyrics
Ek Kore Kagaj Pe Tune Kalam Chalai Hai
इन गुरुदेव हिंदी भजन को भी सुने –
- सांचा साहिब एक तू मैं आशिक़ तेरा
- बाबा आज भी मेरे दिल में आप बिराज रहे
- मेरे सुख में मेरे दुख में हरदम अंग संग है मेरे
- शुक्र करा मैं गुरूजी तेरा शुक्र करा मैं
- मन से ना हम को भुलाना गुरुजी
- आप की कृपा है बेशुमार गुरु जी
- गुरु पूजा दा त्योहार जय जय कार जय जय कार
- श्री सतगुरु जी भगती के खजाने बेठे खोल के
- आया है आया नव वर्ष आया भक्तों को दाता ने दर्शन
- हे गुरुवार अभिनन्दन है
- विद्या को जो दान दे ऐसा मानव है भगवान
- धूनी वाले दादाजी ओ भैया शिव अवतारी हैं
- एक कोरे कागज़ पे तूने कलम चलाई है
- गुरु की छाया में शरण जो पा गया