राधे राधे जप कर जो मतवाला हो गया

राधे राधे जप कर जो मतवाला हो गया,
कदम कदम का साथी नन्द लाला हो गया

राधे ऐसा नाम जहां में जो जीवन में राह दे,
कृष्णा जी की लीला एसी जो जीने में चाह दे,

सुने सुने दिल में नया उजाला हो गया,
कदम कदम का साथी नन्द लाला हो गया

राधे नाम का सोदा कर के कभी न होता घाटा,
राधे के दीवानों का तो कान्हा ने दुःख बांटा,


गोरी गोरी राधा और कृष्णा काला हो गया,
कदम कदम का साथी नन्द लाला हो गया

राधे नाम के फयदे कमल सिंह जाने आप बिहारी,
नाम की नैया चड के तर गए हंसा मार उडारी,

प्यार किशोरी जी से अगर निराला हो गया,
कदम कदम का साथी नन्द लाला हो गया

Leave a Comment